विजय दिवस पर सूर्या फाउंडेशन की ओर से शानदार कार्यक्रम आयोजित
खोरीबाड़ी। विजय दिवस के अवसर पर सूर्या फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को कादोमनीजोत, पानीटंकी, मदनजोत, अनंतरामजोत एसएसबी कैम्पों में अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसएसबी अधिकारियों व जवानों को खादा पहनाकर स्वागत किया गया। विजय दिवस के अवसर पर शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये। जिसमें आसपास के 5 गांव के कलाकारों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को एसएसबी की तरफ से पुरस्कार प्रदान किया गया। अलग-अलग चौकियों पर सीमा चेतना मंच एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने भी अपनी सहभागिता निभाई । कार्यक्रम में जन प्रसाद बहाल, पूर्ण चंद्र शर्मा, केबी बिष्ठा, पूर्व कैप्टन राम खटकी, विरेन सिकदर, पूर्णिमा राय, शत्रुघ्न कश्यप, सौबिन्द बर्मन सहित अनेक बंधुओं की सहभागिता रही। उल्लेखनीय है की आज ही के दिन 1971 में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। हमारी सेनाओं ने युद्ध में देश को निर्णायक विजय दिलाई थी ।
Leave a Reply