सशस्त्र सीमा बल 8 वीं वाहिनी ने शुरू किया सामाजिक चेतना कार्यक्रम, सीमांत क्षेत्र में महिलाओं को बना रहे आत्मनिर्भर

Back to Blogs

सशस्त्र सीमा बल 8 वीं वाहिनी ने शुरू किया सामाजिक चेतना कार्यक्रम, सीमांत क्षेत्र में महिलाओं को बना रहे आत्मनिर्भर

Share

नक्सलबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 8 वीं वाहिनीं खपरैल अन्तर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित बाहय सीमा चौकी बारामनिरामजोत ( ब्लॉक नक्सलबाड़ी ) क्षेत्र के अंतर्गत बारामनिरामजोत गाँव में सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय हस्तनिर्मित आभूषण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्यालय रानीडांगा उप महानिरीक्षक अमित कुमार के द्वारा किया गया व इसके साथ खेल – कूद सामग्री का वितरण और निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर सर्वप्रथम एसएसबी 8वीं वाहिनी खपरैल कार्यवाहक कमांडेट पप्पू चकमा ने मुख्य अतिथि, स्थानीय जनता व प्रशिक्षुओं का स्वागत किया | मुख्य अतिथि ने सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जन कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि 15 दिवसीय हस्तनिर्मित आभूषण प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीमावर्ती महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी | इस प्रशिक्षण से नक्सलबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत कुल 20 सीमावर्ती महिलाएं लाभान्वित होंगी | इस कार्यक्रम में सीमावर्ती स्कूली बच्चों एवं स्थानीय क्लबों के 300 लाभार्थियों के बीच खेल – कूद सामग्री का वितरण किया गया व निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में एसएसबी 8वीं वाहिनी जीडीएमओ डॉ कौशलेन्द्र कुमार द्वारा कुल 145 पुरुषों, महिलाओं व बच्चों की चिकित्सीय जाँच कर दवाइयों का वितरण किया | पशु चिकित्सा शिविर का संचालन बीएलडीओ खोरीबाड़ी डॉ समीर कुमार दास द्वारा किया गया जिसमें 198 पालतू जानवरों की जाँच कर दवाइयों का वितरण किया | वहीं कार्यक्रम में सूर्या फाउंडेशन के भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा ई – श्रमिक कार्ड का शिविर रखा गया । इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से उप कमांडेट राजू यादव, सहायक कमांडेट किशोर कुमार पाठक व प्रभाकर चतुर्वेदी अन्य कार्मिकों के अलावा पंचायत सदस्य श्रीमती सजनी सुब्बा व श्रीमती रमोला बर्मन, दीप प्रोफेशनल स्किल फाउंडेशन डायरेक्टर विजय सोनार, भीख पुरी गोस्वामी शत्रुघ्न कश्यप, सौविंद बर्मन, विनोद छेत्री, शहीद वेदी संगम ताराबाड़ी अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद दहल, भीम प्रधान, राम बहादुर राणा, सर्वेश्वर विश्वास व 195 स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया |

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Blogs