सात साल के बच्चे ने गूंथे हुवे आते से बनाई प्रतिमाएं
जलपाईगुड़ी। कोरोना काल के समय स्कूल बंद है। बच्चे ऑनलाइन क्लासेस कर रहे हैं।
ऑनलाइन क्लासेज के बाद जो समय बच रहा है, आज के बच्चे वह समय मोबाइल पर गेम खेलते हुए बिताते हैं। लेकिन 7 साल के एक बच्चे ने अपने खाली समय का अच्छा उपयोग किया है। बच्चे का नाम दीप्त चंद्र है। उम्र महज 7 साल। जलपाईगुड़ी के शिशु निकेतन विद्यालय में वह पहली कक्षा का छात्र है। स्कूल बंद होने के बाद जो खाली समय उसे मिला, उसमें इस बच्चे ने गूथे हुए आटे मैदा और रंग का उपयोग कर एक उंगली जितनी बड़ी मां दुर्गा और मां काली की प्रतिमाऐं बना कर कमाल कर दिया है। आस पास के लोग इस बच्चे की बनाई कलाकृति देखने उसके घर भीड़ लगा रहे है।
Leave a Reply