सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशी थरूर स्पेशल कोर्ट से बरी
नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में बरी कर दिया। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 की 17 जुलाई को दिल्ली के एक होटल में सुनंदा पुष्कर की लाश मिली थी। अदालत का फैसला आने के बाद शशि थरूर ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा था। उनके खिलाफ सारे आरोप बेबुनियाद थे। वे पिछले 7 साल से दर्द और यातनाएं झेल रहे थे, लेकिन न्यायपालिका पर उन्हें भरोसा था। अब जबकि फैसला हो चुका है वे और उनका परिवार सुनंदा की यादों के साथ शांति से जीवन गुजार सकेंगे। 17 जुलाई 2014 को दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में सुनंदा पुष्कर की मौत हुई थी। होटल में सुनंदा के कमरे में बिस्तर पर उनकी लाश पड़ी हुई थी। मामले में जांच पड़ताल के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके पति से शशि थरूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए और 306 के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस को सुनंदा के कमरे से अल्प्राजोलम की दो खाली स्ट्रिप्स भी मिली थी।
Leave a Reply