एसएसबी के 58 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीमांत सिलीगुड़ी में कार्यक्रम आयोजित

Back to Blogs

एसएसबी के 58 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीमांत सिलीगुड़ी में कार्यक्रम आयोजित

Share

रानीडांगा। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 58 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीमांत सिलीगुड़ी की ओर से एक शानदार परेड एवं मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कोविड से संबंधित सावधानियों का पालन करते हुए मनाया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण, सीमांत के रानीडांगा जलपाईगुड़ी और गंगटोक क्षेत्रक ( सेक्टर ) के अधिकारियों और जवानों द्वारा किया गया गया मार्च पास्ट रहा। जिसकी सलामी महानिरीक्षक, सीमांत सिलीगुड़ी श्रीकुमार बनर्जी ने ली। इस अवसर पर महानिरीक्षक ने सीमांत सिलीगुड़ी के अंतर्गत आने वाले इकाइयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल द्वारा दी गई एक गोल्डन डिस्क, 36 सिल्वर डिस्क और एक उत्कृष्ट सेवा पदक एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। अपने संदेश में महानिरीक्षक ने देश के विभिन्न संकटग्रस्त क्षेत्रों जैसे जम्मू -कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बल कर्मियों द्वारा दिए गए बलिदानों का स्मरण किया। उन्होंने बल कर्मियों को उनकी परिचालन उपलब्धियों पर बधाई दी और उन्हें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। महानिरीक्षक ने सीमावर्ती आबादी की सामाजिक – आर्थिक स्थिति के उत्थान के लिए भारत – नेपाल और भारत – भूटान सीमाओं में बल द्वारा की जा रही विविध गतिविधियों , जैसे की नागरिक कार्रवाई, सामुदायिक कल्याण और कौशल विकास कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा अमित कुमार, उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सिलीगुडी थॉमस चाको, उप महानिरीक्षक , सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी दुर्गा बहादुर सोनार, कमांडेंट 41 वीं वाहिनी सुभाष चंद नेगी , कमांडेंट सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी नीरज चंद तथा सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा और 41 वीं वाहिनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य समारोह में उपस्थित थे ।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Blogs