परेशान लोग पूछ रहे, कब बनेगा स्थाई पुल
पुल है, लेकिन जर्जर और बीचों-बीच से धंसा हुआ। इसके बावजूद इसी पुल से हर वक्त छोटे-बड़े वाहन गुजरते रहते हैं। परिणाम कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना में बदल सकता है। यह हाल है उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर प्रखंड के काला नागिन इलाके का, जहां से होकर शेरवानी नदी बहती है। इसी शेरवानी नदी पर ये जर्जर पुल स्थित है। नदी के एक छोर पर काला नागिन स्टेट बैंक तो दूसरी छोर पर ग्राम पंचायत है। स्थानीय लोगों को अपने काम से बार-बार पुल से यातायात करना पड़ता है, पर पुल का हाल तो बेहाल है। लंबे समय से इलाके के लोग इस जर्जर पुल की जगह एक स्थाई सेतु की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक स्थानीय लोगों की मांग पूरी नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों को खासकर बारिश के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नदी के दोनों तरफ के लोगों को काम के सिलसिले में नदी को पार करना पड़ता है। स्थानीय सदस्य हबीबुर्रहमान ने बताया कि उत्तरबंग विकास विभाग की तरफ से पुल के लिए मिट्टी जांच हुई थी, लेकिन जहां तक वे जानते हैं, फंड के अभाव में यह काम रुका हुआ है। इसके बावजूद गत पंचायत के समय यातायात के लिए एक काम चलाऊ पुल बनाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि यहां पुल का निर्माण जरूरी है, क्योंकि नदी के दोनों ओर लोगों का निवास है। पुल अगर बनता है, तो नदी के दोनों और के गांव के लोगों को सहूलियत होगी।
Leave a Reply