भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों की संयुक्त गश्ती
खोरीबाड़ी। भारत – नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी आदि को रोकने के उद्धेश्य से सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन रानीडांगा अन्तर्गत एफ कंपनी भातगांव समवाय क्षेत्रों में एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ ने संयुक्त गश्ती चलाया। साथ ही एक दूसरे के बीच महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी। मिली जानकारी अनुसार 41वीं बटालियन एसएसबी भातगांव समवाय के इंचार्ज इंस्पेक्टर पेम थीन्ले तथा नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर बीआर दाहाल के नेतृत्व में जवानों द्वारा भातगांव समवाय क्षेत्र के पिलर संख्या 100/1 से 101 के बीच संयुक्त गश्ती की गई। इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और नेपाल के एपीएफ द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को रोकने को लेकर समन्वय सहयोग और संवाद बनाए रखने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है की भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है। जिसका लाभ असामाजिक और आपराधिक तत्व के लोग उठाते हैं। इसके रोकथाम के लिए एसएसबी व नेपाल के एपीएफ मिलकर संयुक्त पेट्रोलिंग की।
Leave a Reply