फर्जी कोविड टीकाकरण शिविर मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया

Back to Blogs

फर्जी कोविड टीकाकरण शिविर मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया

Share

कोलकाता। फर्जी कोविड टीकाकरण शिविर मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। इन नयी गिरफ्तारियों के साथ, कोलकाता पुलिस इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब भी शामिल है जो शहर में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविर का मास्टरमाइंड है। सोमवार रात की छापेमारी में, नकताला इलाके से देब के रिश्तेदार और शहर के उत्तरी हिस्से से एक और 52 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ा गया। देब के रिश्तेदार को शुरु से ही मालूम था कि वह आईएएस अधिकारी नहीं है और इसके बावजूद उसने अवैध गतिविधियों में उसकी मदद करना जारी रखा। दूसरा व्यक्ति तालताला इलाके के एक डॉक्टर के साथ जुड़ा हुआ है और वह शिविरों में आने वाले लोगों को कोविड का फर्जी टीका लगवाने में देब की मदद करता था। कोलकाता नगरपालिका का फर्जी संयुक्त आयुक्त बताने और फर्जी टीकाकरण शिविरों को चलाने के आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। उसके तीन सहयोगियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Blogs