पानीघाटा पुलिस व स्वयं सेवी संगठन से जरूरतमंदों को मिली मदद
नक्सलबाड़ी। पानीघाटा पुलिस, स्वयं सेवी संगठन बोंधु व लायंस नेत्रालय सिलीगुड़ी एवं श्री रामकृष्ण आश्रम की पहल पर जरूरतमंदों लोगों की निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच के साथ ही उनमें गर्म कपड़े वितरित किये गये। यह कार्यक्रम बेलगाछी सामुदायिक भवन में आयोजित की गयी। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने निःशुल्क नेत्र जांच का लाभ उठाया साथ ही ठंड से बचने के लिए उन्हें चादर भी दिये गये।
दार्जिलिंग जिला पुलिस अन्तर्गत पानीघाटा पुलिस की पहल पर स्वयं सेवी संगठन बोंधु व लायंस नेत्रालय सिलीगुड़ी के सहयोग से गुरुवार को बेलगाछी सामुदायिक भवन में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर से जरूरतमंदों के बीच चादर वितरण किया गया। इस अवसर पर नक्सलबाड़ी सीआई सुदीप्त सरकार, नक्सलबाड़ी थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन, पानीघाटा पुलिस पोस्ट ओसी सुप्रकाश सरकार, रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, उपसचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार, बेलगाछी टी स्टेट मैनेजर रवींद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । जानकारी देते हुए पानीघाटा पुलिस पोस्ट ओसी सुप्रकाश सरकार ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में 224 लोगों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 11 लोगों का ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया । उन्होने बताया शिविर में मधुमेह का भी जांच किया गया। वहीं नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के वीरेन कर्मकार ने बताया नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम की ओर उक्त शिविर में 250 जरूरतमंद लोगों में चादर वितरित किया गया ।
Leave a Reply