बड़ी संख्या में मवेशी, फेनसिडाईल, एम के डाईल, गांजा और अन्य विविध वस्तुओं की जब्ती
पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल के अंतर्गत सीमा प्रहरियों ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक श्री रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है । दिनांक 22 से 23 अगस्त 2021, राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के नापाक इरादों को विफल करते हुए, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सीमा प्रहरीयों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया तथा विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मवेशी कुल 66 मवेशी, 125 बोतल फेनसिडाईल, 100 बोतल एम के डाईल, 05 किलोग्राम कैनबिस (गांजा) और अन्य विविध वस्तुएं जब्त किये। जब्त किए गए वस्तुएं की कुल कीमत रू.7,08,835/- आकीं गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरीयों ने उस समय जब्त किया, जब तस्करों ने इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
Leave a Reply