वर्षाजल संरक्षण के जरिए पहाड़ में दूर होगी पानी की समस्या

Back to Blogs

Share this post

वर्षाजल संरक्षण के जरिए पहाड़ में दूर होगी पानी की समस्या

Share

दार्जिलिंग। वर्षाजल संरक्षण के जरिए पहाड़ में पानी की समस्या दूरीकरण के लिए दार्जिलिंग में शहरी विकास विभाग व नगरपालिका विभाग की ओर से गुरुवार को एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसके जरिए दार्जिलिंग पहाड़ के 3 हजार से ज्यादा बीपीएल कार्ड धारियों को जल संरक्षण के संयन्त्र प्रदान किये गये। यह प्रोजक्ट मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज व नावार्ड की फंडिंग से शुरू किया गया है। स्थानीय नगरपालिका के साथ मिलकर इलाके के 3 हजार लोगों को बारिश का पानी जमा कर उसके बेहतर इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गयी। सभी लाभार्थियों को दो स्टोरेज टैंक, इंस्टॉलेशन पाईप वाटर फिल्टर, कैन्डल, जियोलीन आदि प्रदान किया गया। इसके अलावे इस पानी को पीने योग्य बनाने के विषय को लेकर एक वर्कशॉप में लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने इस प्रोजक्ट के जरिए हुए लाभ के संबन्ध में भी बताया।

हम जानते हैं पहाड़ के लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए दूर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है। ऐसे में बारिश का पानी संरक्षण कर वे अपने घरों में ही पानी का श्रोत बना सके इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन आगे आकर प्रशिक्षण दे रहा है। नगरपालिका मामलों व शहरी विकास विभाग की संयुक्त सचिव नंदिनी घोष ने बताया कि शुक्रवार को इस तरह का कार्यक्रम मिरिक में भी आयोजित की जायेगी। इसके साथ कार्शियांग व कालिंमपोंग में भी वर्षाजल संरक्षण प्रोजक्ट बनाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Blogs