सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजली
खोरीबाड़ी। एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन दुलालजोत खोरीबाड़ी की ओर से हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित अन्य वीर शहीदों की असामयिक निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। एसोसियशन कार्यालय दुलालजोत दूधगेट से कैंडल मार्च का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खोरीबाड़ी ब्लॉक के सभी पूर्व सैनिकों और स्थानीय क्षेत्र के कुछ गैर सरकारी संगठनों ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस जनरल विपिन रावत सहित अन्य वीर शहीदों की शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। एसोसियशन कार्यालय से कैंडल मार्च शुरू होकर विभिन्न इलाके की परिक्रमा किया। उल्लेखनीय है की भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सीडीएस और हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी बिष्टा, सचिव दीपक क्षेत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
Leave a Reply