सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ कितनी चौकस । किन सामानों की हुई जब्ती, कौन हुआ गिरफ्तार — जाने।

Back to Blogs

सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ कितनी चौकस । किन सामानों की हुई जब्ती, कौन हुआ गिरफ्तार — जाने।

Share

सिलीगुड़ी। सीमा सुरक्षा बल, सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल एवं इसके अधीनस्थ बटालियनों के द्वारा सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है। बल के जवान बारिश के मौसम तथा विपरीत परिस्थितीयों में भी अनवरत सीमा की चैकसी में तैनात हैं। सीमान्त मुख्यालय उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक श्री रवि गांधी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के सीमा पर तैनात जवानों की तत्परता पूर्ण कार्यवाही में दिनांक 02 से 07 अगस्त 2021 को तस्कर विरोधी अभियान के दौरान विभिन्न सीमा चौकियों के द्वारा 178 बोतल फेनसिडाईल, एम0 के0 डाईल, ईस्कफ कफ सिरप, 67 मवेशियों, 03 किलोग्राम गांजा तथा अन्य मिश्रित सामान को जब्त किया, जिसकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 10,48,060/- रुपये आँकी गयी है। तस्करों का उद्वेश्य फेनसिडाईल, एम0 के0 डाईल, ईस्कफ कफ सिरप, मवेशियों, गांजा तथा अन्य मिश्रित सामान को तस्करी द्वारा बंग्लादेश ले जाने का था।

उपरोक्त के अलावा, दिनांक 07 अगस्त 2021 को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के 175 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी तस्कर मोहम्मद हाकिम (26 वर्ष) पुत्र जावेद अली निवासी गांव-मासुनगाॅव, पोस्ट आफिस-जीवनपुर, पुलिस स्टेशन-हरीपुर, जिला-ठाकुरगाॅव, बांग्लादेश को 100 बोतल फेनसिडाईल कफ सिरप तथा 01 मोबाईल फोन के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह सीमा चौकी मकरहाट के इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक भारत से बांग्लादेश में फेनसिडाईल कफ सिरप की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि वह फेनसिडाईल कफ सिरप की तस्करी के इरादे से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पासकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। हाॅलांकि, सीमा सुरक्षा बल के सक्रिय और सतर्क जवानों ने उसे फेनसिडाईल कफ सिरप के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ लिया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया जायेगा।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Blogs