खोरीबाडी में दूआरे सरकार शिविर का आयोजन
खोरीबाड़ी । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का महत्वाकांक्षी अभियान दूआरे सरकार कार्यक्रम शिविर का आयोजन खोरीबाड़ी हिन्दी हाई स्कूल में किया गया । शिविर में लक्खी भंडार, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, कृषक बंधु, जॉब कार्ड सहित अन्य स्टॉल शिविर लगाए गए । इस शिविर में अंचल के काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इसकी सेवा ली। वहीं इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, अंचल अध्यक्ष उपासू सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, तृणमूल छात्र परिषद प्रखंड चेयरमैन अरिजीत देवनाथ सहित अन्य कार्यकर्ता भी जनता के सेवा में उपस्थित थे । युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया दूआरे सरकार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का हल किया जा रहा है । उन्होने बताया कार्यकर्ता भी जनता की सेवा में जुटे हुए हैं ।
Leave a Reply