पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट बांटे
सिलीगुड़ी। कोरोना काल के मुश्किल हालात में लोगों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सिलीगुड़ी शाखा की ओर से आज जरूरतमंद 200 लोगों को खाने के पैकेट, मास्क व सेनीटाइजर प्रदान किए गए। एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्विट हॉल के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष विष्णु केडिया, सचिव अरुण कंदोई, विनोद अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए सचिव अरुण कंदोई ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश जगहों पर खाने-पीने की सामग्री का वितरण लगभग बंद है। ऐसे में सम्मेलन की ओर से एक छोटी शुरुआत की गई है। महीने में कम से कम 2 दिन या उससे अधिक लोगों के बीच खाना के पैकेट, सैनिटाइजर व मास्क देने का काम होता रहेगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग जरूरतमंद हैं और उनके लिए अभी भी छोटी से छोटी मदद भी अपने आप में मायने रखता है। ऐसे में संस्था इस बात की कोशिश कर रही है कि मुश्किल हालात से लोगों को उबारा जाए। हरेक मदद लोगों को सहारा दे रही है। हमारा भी प्रयास है कि हम लोगों तक पहुंचे और उनकी मदद करें।
Leave a Reply