अंतरिक्ष में भारत की एक और छलांग, कल EOS-03 का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण

Back to Blogs

अंतरिक्ष में भारत की एक और छलांग, कल EOS-03 का अंतरिक्ष में प्रक्षेपण

Share

श्रीहरिकोटा । आने वाले15 अगस्त, रविवार को पूरा देश आजादी की वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी आईएसआरओ अंतरिक्ष अनुसंधान के मामले में एक और इतिहास रचने वाला है। गुरुवार को इसरो ईओएस- 03 उपग्रह का प्रक्षेपण करने वाला है। यह उपग्रह देश में आने वाली बाढ़ और चक्रवात जैसी आपदाओं के निगरानी कर पाएगा। इसरो की तरफ से ट्वीट करके बताया गया है कि जियोसिंक्रोनस सैटलाइट लॉन्च व्हीकल एफ 10 ईओएस 03 के प्रक्षेपण के लिए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 12 अगस्त को सुबह 5:43 मिनट पर इस उपग्रह का प्रक्षेपण किया जाना है। हालांकि सबकुछ मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस उपग्रह कि खासियत है कि एक दिन में पूरे देश की चार पांच बार तस्वीर लेगा जो मौसम और पर्यावरण परिवर्तन से संबंधित डाटा भेजेगा। यह उपग्रह भारतीय उपमहाद्वीप में बाढ़ और चक्रवात जैसी प्राकृतिक आपदाओं का करीब-करीब सटीक समय का पता लगाने में सक्षम होगा।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Blogs