ट्रेन के अंदर चढ्ढी बनियान में घूम रहे थे विधायक, हो गया हंगामा
पटना । जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वे ट्रेन के अंदर अंडरवियर और बनियान पहने दिख रहे हैं। आरोप हैं कि उनकी इस हरकत पर जब ट्रेन के अंदर उनके सहयात्रियों ने आपत्ति जताई, तो विधायक ने उन्हें देख लेने की धमकी दी। खबर है कि गोपाल मंडल पटना दिल्ली तेजस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। जब वे ट्रेन के अंदर बनियान और अंडरवियर में ही घूम रहे थे तो उनके सहयात्री ने उन्हें टोका। एक सहयात्री प्रहलाद पासवान ने विधायक से कहा कि ट्रेन में महिलाएं भी है, आप जनप्रतिनिधि हैं ऐसा आप नहीं कर सकते। इस पर गुस्से में विधायक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गालियां देते हुवे देख लेने की धमकी दी। बाद में ट्रेन के अन्य यात्रियों और टीटी ने आकर मामले को शांत कराया। इस घटना में जहां सहयात्री ने आरपीएफ में विधायक की शिकायत की, वहीं आरपीएफ ने विधायक का कोच बदल दिया। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने के बाद आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि उन्हें पार्टी से तुरंत बाहर किया जाए।
Leave a Reply