मुख्यमंत्री ने दिए संकेत : राज्य में दुर्गापूजा के बाद खुल सकते है स्कूल

Back to Blogs

Share this post

मुख्यमंत्री ने दिए संकेत : राज्य में दुर्गापूजा के बाद खुल सकते है स्कूल

Share

कोलकाता। देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी के चलते कई राज्यों में स्कूल कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में कमी आई है, जिसके चलते आज राज्य सचिवालय नवान्न में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संकेत दिए हैं कि दुर्गा पूजा के बाद राज्य में वैकल्पिक दिनों में स्कूल कॉलेज खोले जा सकते हैं। राज्य में कोरोना महामारी के चलते पिछले साल से ही शिक्षा प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। आज कोरोना की तीसरी लहर को ले मुख्यमंत्री ने ग्लोबल एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों के साथ राज्य सचिवालय में एक बैठक की। इस बैठक में नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत विनायक बनर्जी भी मौजूद थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना नियंत्रण में है। इसलिए पूजा के बाद कोरोना की परिस्थितियों का विश्लेषण कर वैकल्पिक दिनों में स्कूल कॉलेज खोलने पर विचार किया जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि विद्यालय सही समय पर खुलेंगे। उन्होंने कहा था कि जब यह निर्धारित हो जाएगा, कि विद्यार्थी और स्कूल के शिक्षक तथा अन्य कर्मचारी किसी भी प्रकार के जोखिम में नहीं है, तब स्कूल खोले जाएंगे। कोरोना के चलते ही राज्य में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं टाल दी गई थी और विद्यार्थियों के पिछले परीक्षाओं के अंक देखकर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था। अब जबकि कोरोना के हालत राज्य में नियंत्रित होते से जान पड़ रहे हैं, तब मुख्यमंत्री ने संकेत दिए हैं कि दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद वैकल्पिक दिनों में स्कूल खोले जा सकते है। हालांकि इस पर विचार तब कोविड की परिस्थितियों की समीक्षा कर ही किया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Blogs