संदीग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक धराया
खोरीबाड़ी । गुप्त सूचना के आधार पर दार्जिलिंग जिला पुलिस अंतर्गत खोरीबाड़ी थाना के पानीटंकी पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक उत्तर रामधन जोत निवासी, नाम गौतम बर्मन (22) बताया गया है। तलाशी लेने पर उसके पास से काफी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है। जानकारी मिली है कि, गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी सब्जी मार्केट के पास एक युवक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास से 200 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसके बाद बरामद सामग्री को जब्त करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ खोरीबाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Leave a Reply